60 वर्ष पूर्ण होते ही खुद समाप्त हो जाएंगी शिक्षामित्रों की सेवाएं

By Jaswant Singh

Published on:

60 वर्ष पूर्ण होते ही खुद समाप्त हो जाएंगी शिक्षामित्रों की सेवाएं

ललितपुर: 60 वर्ष की अवस्था पूरी होते ही अब संविदा पर लगे शिक्षामित्रों shikshamitro की सेवा को समाप्त माना जाएगा। यही नहीं उनका तत्काल मानदेय mandey भी रोक दिया जाएगा। शासन ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।शासन से आए पत्र के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों BEO को इसको लेकर आदेश जारी करते हुए शिक्षामित्रों shikshamitro की आयु का आकलन करने के लिए कहा है। बेसिक स्कूलों में संविदा पर शिक्षामित्रों shikshamitro की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें 👉  Aadhar Card linking: आधार के साथ ये तीन चीजें कर लें लिंक, फिर नहीं होगी कोई भी परेशानी

 शिक्षामित्र शिक्षकों की भांति ही काम करते है। यह लोग अपनी समस्याओं को भी समय-समय पर उठाते रहते हैं। अब शासन ने स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों shikshamitro की सेवा करने की आयु को तय कर दिया है। इसको लेकर जारी आदेश में कहा गया हैकि स्कूलों school में तैनात शिक्षामित्रों की 60, वर्ष आयु जिस तिथि को पूरी होगी, उसी दिन से उनकी सेवाएं बंद मानी जाएगी। इसके बाद उनको मानदेय आदि नहीं मिलेगा। बीएसए BSA अमित कुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों BEO को जारी आदेश में कहा हैकि बेसिक शिक्षा और समग्र शिक्षा के तहत तैनात शिक्षामित्रों, जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो गई उनको तत्काल कार्य मुक्त किया जाए। मानदेय भी अवरुद्ध किया जाए।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```