पांच महीने बाद 543 शिक्षकों को वेतन देने का आदेश, पढ़िए सूचना

पांच महीने बाद 543 शिक्षकों को वेतन देने का आदेश, पढ़िए सूचना

Prayagraj : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath के हाथों आठ मई को लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya के 543 शिक्षकों Teacher को 5 महीने बाद भी वेतन vetan नहीं मिल सका है।इसे गंभीरता से लेते हुए अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को बुधवार को निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें 👉 महिला शिक्षिकाओं की होलिडे लिस्ट, जानिए अक्टूबर महीने में उन्हें कितने अवकाश मिलेंगे

 कि इन शिक्षकों Teacher का वेतन vetan तत्काल जारी किया जाए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता भर्ती 2020 और एलटी ग्रेड भर्ती की प्रतीक्षा सूची से चयनित क्रमश: 49 और 494 शिक्षकों Teacher को लंबी लड़ाई के बाद नियुक्ति मिली थी। एडी अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार विद्यालय vidyalaya में कार्यभार ग्रहण करने के बाद लम्बे समय से संबंधित सहायक अध्यापक/प्रवक्ताओं के मूल अभिलेखों के निर्गमन संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से सत्यापन आख्या नहीं मिलने के कारण अब तक वेतन vetan जारी नहीं हुआ है।

लिहाजा चयनित शिक्षकों Teacher में से जिन्होंने विद्यालय vidyalaya में कार्यरत हैं एवं कार्यभार ग्रहण की तिथि से अब तक वेतन प्राप्त नहीं किया है, उन शिक्षकों Teacher का तत्काल वेतन vetan स्वीकृत किया जाए। वेतन vetan वितरण की सूचना information शिक्षा निदेशालय को भी उपलब्ध कराई जाए।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join