29 दिसम्बर को महत्वपूर्ण मीटिंग, शिक्षा विभाग के इन मुद्दों पर होंगी चर्चा
महोदय/महोदया,
उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक / महा०नि०/एम०आई०एस०/6693/2025-26 दिनांक 11 दिसम्बर, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सत्र 2025-26 के अन्तर्गत यू-डायस सम्बन्धी समस्त गतिविधियों को दिनांक 15 दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश निगत किये गये थे, किन्तु अद्यतन यू-डायस के अन्तर्गत स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल तथा स्टूडेण्ट प्रोफाइल का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया है. जो अत्यन्त ही खेदजनक स्थिति है।
अतः दिनांक 29 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से ऑनलाइन समीक्षा बैठक निम्न बिन्दुओं आहूत की जा रही है. जिसका विवरण निम्नवत् है :-
1- स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल तथा स्टूडेण्ट प्रोफाइल की शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग/सर्टिफिकेशन की की समीक्षा।
2- अन्य राज्यों से प्राप्त स्टूडेण्ट रिलीज रिक्वेस्ट के लम्बित प्रकरणों के सापेक्ष कार्यवाही की समीक्षा।
3- मानव सम्पदा पोर्टल पर चयन वेतनमान स्वीकृति का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराये जाने की समीक्षा।
अतः उक्त के सन्दर्भ में निर्देशित किया जाता है कि यू-डायस 2025-26 तथा मानव सम्पदा पोर्टल पर उपरोक्त बिन्दुओं के अनुसार कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुये दिनांक 20 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में ससमय प्रतिभाग किया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक लिंक पृथक से प्रेषित किया जायेगा।
भवदीया
