25 जुलाई को मृतक शिक्षामित्रों को दी जाएंगी श्रद्धांजलि

25 जुलाई को मृतक शिक्षामित्रों को दी जाएंगी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद बिजनौर की आवश्यक बैठक एजाज अली हाल में हुई। प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश UP सुचित मलिक ने कहा कि 25 जुलाई को जनपद के सभी शिक्षामित्र दोपहर 12 बजे बीएसए BSA कार्यालय में एकत्रित होकर जनपद में अब तक मृतक शिक्षामित्रों shikshamitro को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए अपनी मांगो के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम डीएम को देंगे।

ये भी पढ़ें 👉 60 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, पढ़ें मौसम का हाल

शिक्षामित्रों shikshamitro की बैठक meeting में जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने माह जून मे शिक्षामित्रों से समर कैम्प summer camp चलावाकर अभी तक मानदेय भुगतान न किए जाने पर रोष प्रकट किया । उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही मानदेय नही मिला तो शिक्षामित्र shikshamitra आने वाले समय मे शिक्षामित्र समर कैंप summer camp नही चलाएंगे।

जिला कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राधा चौधरी ने अपने विचार रखे। प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश सुचित मलिक की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह के संचालन मे दोपहर 12 बजे एजाज अली हॉल बिजनौर के प्रांगण मे आयोजित की गई। बैठक को जिला महामंत्री अनुज राणा, ब्लॉक अध्यक्ष मौहम्मदपुर देवमल पंकज राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष नहटौर पवन कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष कोतवाली आलोक शर्मा, जोगेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join