20 मई से शुरू होगी जनगणना, गर्मियों की छुट्टियां प्रभावित होने से शिक्षक नाराज
बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के परिषदीय स्कूलों School में तैनात शिक्षकों व कार्मिकों को इस बार ग्रीष्मावकाश में हिल स्टेशन सैर में खलल पड़ेगा। जनगणना के लिए पहला चरण 20 मई May से शुरु हो रहा है। जनगणना का पहला चरण 20 जून June तक संचालित किया जाएगा।इधर शीत अवकाश के बाद स्कूल school खुलने पर द्वितीय सत्र परीक्षा,बोर्ड परीक्षाओं के साथ आगामी 6 फरवरी तक एसआईआर SIR का काम पूरा किया जाना है। बड़े पैमाने में शिक्षकों teacher की ड्यूटी इन कामों में लगाई जाती है। इस बार ग्रीष्मावकाश में जनगणना का काम संचालित होने के कारण गैर जनपदों में कार्यरत शिक्षकों teacher को गृह जनपद पहुंचने के लिए अगले शीत अवकाश का इंतजार करना होगा।
यूपी में ठंड का कहर: 5 जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, डीएम का आदेश जारी
परिषदीय स्कूलों School में 14 जून June को ग्रीष्मावकाश समाप्त हो जाते है। 20 मई May से शुरु होने वाले ग्रीष्मावकाश 14 जून को समाप्त होगे जबकि 20 मई से 20 जून June तक इस बार जनगणना का पहला चरण संचालित किया जाएगा। शिक्षक संगठनों की ओर से अवकाश के दिनों में एसआईआर SIR कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश प्रदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
इधर छुट्टी के दिनों में जनगणना संबंधी कार्य का प्रथम चरण शुरु किए जाने को लेकर अभी से शिक्षक संगठनों द्वारा तर्क पेश किए जा रहे है,पंचायत चुनावों को लेकर भी इसी समय में खाका तैयार किए जाने की कवायद चल रही है। सबसे अधिक परेशानी गैर जनपदों में कार्यरत शिक्षकों को उठानी पड़ेगी। गर्मी की छुट्टियों में जनगणना कार्यक्रम जारी होने कारण ऐसे शिक्षक अब अगले शीत अवकाश में ही गृह जनपद आ सकेंगे।