दो सदस्यीय टीम ने परिषदीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
कोपागंज: उत्तर प्रदेश UP राज्य परियोजना वरिष्ठ विशेषज्ञ गुणवत्ता (प्राथमिक)आनंद पांडेय और बालिका शिक्षा विशेषज्ञ आनंद शुक्ला ने बुधवार को परिषदीय विद्यालयों vidalaya का औचक निरीक्षण किया। दो सदस्यीय टीम ने कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोइरियापर,धवरियासाथ, अल्लीपुर, कोपागंज प्रथम समेत विभिन्न विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की गई।
अधिकारियों ने कोपागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya पर पहुंचकर कक्षा 4 और 5 के छात्रों से गणित और लाइब्रेरी के बारे में पूछा। साथ ही साफ-सफाई को लेकर विशेष दिशा- निर्देश दिए। कहा कि जहां साफ- सफाई होती है वहीं सरस्वती का वास होता है। अधिकारियों ने बच्चों से गणित के सवाल पूछे। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, खंडशिक्षा अधिकारी BEO ओपी तिवारी, एसआरजी अरविंद पांडेय, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार समेत अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।