15 नवंबर को दोबारा होगी निपुण परीक्षा, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निपुण परीक्षा के नतीजों पर असंतोष जताया और कमजोर छात्रों के प्रदर्शन में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि 15 नवंबर को फिर से निपुण परीक्षा कराई जाएगी और सभी छात्रों की अपार आईडी 15 अक्तूबर तक पूरी तरह बना दी जाए।
जुलाई और सितंबर में हुई निपुण परीक्षा की समीक्षा में पाया गया कि करीब 55 हजार छात्र सी, डी और ई श्रेणी में आ गए हैं। इस पर डीएम ने जिम्मेदारी तय करते हुए 10 हजार शिक्षकों को इन छात्रों को सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो शिक्षक बच्चों के प्रदर्शन में सुधार नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खंड विकास अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों से मिलकर बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र जल्द से जल्द तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का निस्तारण दो दिन के भीतर होना चाहिए।
बैठक में यह भी सामने आया कि जलालाबाद, मदनापुर, कलान और भावलखेड़ा में अपार आईडी बनाने की प्रगति काफी धीमी है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि यदि प्राइवेट स्कूल लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाए।
इस समीक्षा बैठक में सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, बीएसए दिव्या गुप्ता और डीडीओ ऋषि पाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




