110 शिक्षकों का चल रहा है प्रशिक्षण, 92 मिले अनुपस्थित, सैलरी कटीं, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

110 शिक्षकों का चल रहा है प्रशिक्षण, 92 मिले अनुपस्थित, सैलरी कटीं, पढ़िए पूरा मामला

झांसी: निपुण भारत मिशन nipun Bharat mission के तहत बुनियादी भाषा, संख्या ज्ञान और एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षामित्रों shikshamitro के प्रशिक्षण का बीएसए BSA ने निरीक्षण किया।पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत 28 जुलाई July से हुई है, जोकि 1 अगस्त चलना है। ये प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र टपरियन में आयोजित हो रहा है, जोकि सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक चलना है। इसमें 110 शिक्षकों और शिक्षामित्रों shikshamitro का प्रशिक्षण होना है।

ये भी पढ़ें 👉 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाएंगे वालंटियर,चार हजार प्रति महीना मिलेगा मानदेय, जल्द होगा चयन

बीएसए BSA विपुल शिव सागर ने मंगलवार को सुबह 10:15 बजे केंद्र का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के दौरान सिर्फ 18 शिक्षक, शिक्षामित्र ही उपस्थित मिले। हालांकि प्रशिक्षण training के संबंध में जारी किए गए पत्र में ही निर्देश दिए गए थे कि सभी शिक्षक, शिक्षामित्र shikshamitra को समय से उपस्थित होना होगा। कोई भी समय से पहले प्रशिक्षण न छोड़ें। बीएसए BSA ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षक और शिक्षामित्र shikshamitra का एक दिन का वेतन vetan काट दिया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब कर लिया है। संतोषजनक जवाब न आने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```