10 दिन में गैरहाजिर मिले 47 शिक्षकों को चेतावनी, पढ़िए सूचना
रायबरेली: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में एक से 10 अप्रैल तक हुए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 47 शिक्षकों teacher को नोटिस जारी किया गया है। इनमें तीन प्रधानाध्यापक, 19 सहायक अध्यापक, 11 शिक्षामित्र और 14 अनुदेशक शामिल हैं।खंड शिक्षा अधिकारियों BEO और अन्य विभागों के अफसरों ने प्रेरणा पोर्टल prerna Portal के माध्यम से निरीक्षण किए थे। निरीक्षण की समीक्षा के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई की। बीएसए BSA ने बताया कि प्रधानाध्यापकों headmaster में थुलेंडी की ज्योति रावत, भीरा गोविंदपुर-प्रथम की कुसुम सिंह, पूरे गंगादीन के गया शंकर त्रिवेदी अनुपस्थित मिले।
सहायक अध्यापकों teacher में माला उपाध्याय, चंपा भंडारी, रोली रस्तोगी, मंजू बिष्ट, अनीता वर्मा, सविता, सुनीता सिंह, नमिता गुप्ता, रिशु गुप्ता, रितु यादव, विद्या देवी, आजम खान, शिल्पी सिंह, रंजना चौधरी, प्रियंका यादव, आरती गुप्ता, दिलीप कुमार, मो. सलीम, मीनाक्षी चौधरी निरीक्षण में गैरहाजिर पाई गईं।
बीएसए BSA के मुताबिक, शिक्षामित्रों shikshamitro में अर्चना शुक्ला, अर्चना देवी, चंद्रवती, सरला देवी, पुष्पा मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह, शीला यादव, महजबीन, गायत्री देवी, रीतू सिंह, अमृत लाल व अनुदेशकों में मोनिका सोनी, संजीव कुमार, रेखा देवी, रेखा गुप्ता, दिग्विजय सिंह, मनस्वी वर्मा, खुशबू, विमल कुमार, सुनील कुमार, अंबरीश कुमार श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, गीता देवी, पदमिनी, रीता देवी भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहीं।